Skip to main content

Biography of Sahab Shree Harindranand



At the bank of Saryu river of Bihar there is a district named as Siwan. In Siwan there is a famous temple called Mahendra Nath Mahadev. Sivan is the land of India's first president Rajendra Prasad and this land is also hometown of Lord Shiva's first shivashishya Sahab Sri harindranand ji. Rajendra Prasad had achieved success in his political life while Sahab Sri harindranandjee had made many shivshishya and he was the first shivashishya who tell about how can we make Shiva as guru(teacher ).

    In the district of Siwan there is a village Amlori. this village 5 kilometre away from Siwan. His father Sri Vishwanath Sinha was a government officer and mother Shrimati Radha ji was a homemaker. After born of sahab harindranand in 30 October, 1948 whole  country celebrated his  birthday because this  Day was  Diwali.











Comments

Popular posts from this blog

श्रद्धेय गुरूभ्राता साहब श्री हरीन्द्रानन्द

सदानीरा सरयू नदी के उतरी तट पर अवस्थित है बिहार प्रांत का जिला सीवान। सीवान के कण-कण में देवाधिदेव महेंद्रनाथ महादेव का तेज व्याप्त है। जाने कितने रत्न छिपाये बैठी हैं यह धरा देशरत्न बाबू राजेन्द्र प्रसाद की जन्मभूमि का नाम पाकर गौरवान्वित हुई। और अब यह रत्नगर्भा धरा आत्ममुग्ध एवं आहलादित है अपने ही गर्भ से अवतरित परमात्मा के परम प्रिय शिष्य साहब श्री हरीन्द्रानन्द जी की आध्यात्मिे जागरण यात्रा से । राजेंद्र बाबू ने अपनी सादगी से राजनीतिक बुलंदी की इबारत दर्ज कराई तो साहब श्री हरीन्द्रानन्द जी आडंबर रहित अपने आध्यात्मिक जागरण से शिवत्व की गाथा लिख रहे है। कौन हैं ये जो गृहस्थ जीवन में शिवचर्चा से आध्यात्मिक जागरण की अलख जगा रहंे हैं । ये कौन आया है हमारी दुनिया में जो शिवत्व से हमारे गृहस्थ जीवन को सुवासित कर उसे संवारने की युक्ति चला रहा हैं। ऐसे ही अनगिनत से सवाल मन में कुलांचे मार रहे है। जवाब अत्यंत सरल और सुलभ हैं-- साहब श्री हरीन्द्रानन्द जी। बिहार के सीवान जिला का एक गांव है अमलोरी । यह गांव सीवान से पांच किलोमीटर की दूरी पर गोपालगंज जाने वाल मुख्य सड़क पर अवस्थित है । यही व