Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

श्रद्धेय गुरूभ्राता साहब श्री हरीन्द्रानन्द

सदानीरा सरयू नदी के उतरी तट पर अवस्थित है बिहार प्रांत का जिला सीवान। सीवान के कण-कण में देवाधिदेव महेंद्रनाथ महादेव का तेज व्याप्त है। जाने कितने रत्न छिपाये बैठी हैं यह धरा देशरत्न बाबू राजेन्द्र प्रसाद की जन्मभूमि का नाम पाकर गौरवान्वित हुई। और अब यह रत्नगर्भा धरा आत्ममुग्ध एवं आहलादित है अपने ही गर्भ से अवतरित परमात्मा के परम प्रिय शिष्य साहब श्री हरीन्द्रानन्द जी की आध्यात्मिे जागरण यात्रा से । राजेंद्र बाबू ने अपनी सादगी से राजनीतिक बुलंदी की इबारत दर्ज कराई तो साहब श्री हरीन्द्रानन्द जी आडंबर रहित अपने आध्यात्मिक जागरण से शिवत्व की गाथा लिख रहे है। कौन हैं ये जो गृहस्थ जीवन में शिवचर्चा से आध्यात्मिक जागरण की अलख जगा रहंे हैं । ये कौन आया है हमारी दुनिया में जो शिवत्व से हमारे गृहस्थ जीवन को सुवासित कर उसे संवारने की युक्ति चला रहा हैं। ऐसे ही अनगिनत से सवाल मन में कुलांचे मार रहे है। जवाब अत्यंत सरल और सुलभ हैं-- साहब श्री हरीन्द्रानन्द जी। बिहार के सीवान जिला का एक गांव है अमलोरी । यह गांव सीवान से पांच किलोमीटर की दूरी पर गोपालगंज जाने वाल मुख्य सड़क पर अवस्थित है । यही व